लुधियाना। मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर के बयान पर सफाई दी है। शास्त्री ने साफ किया कि उन्होंने हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल की नहीं, संभल के हरिहर मंदिर के बारे में कहा था। इसको लेकर एक निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर ने शास्त्री से मुलाकात की। जिसके बाद इस बातचीत का वीडियो भी जारी किया गया है। पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को सेवादार के कपड़े पहनकर गोल्डन टेंपल में घंटाघर के बाहर बरछा पकड़कर सेवा की। उन्होंने अपने गले में तख्ती भी डाली हुई है। एक घंटा सेवा करने के बाद उन्होंने कीर्तन सुना। अब वह जूठे बर्तनों की सेवा कर रहे हैं। उनके साथ सुखदेव सिंह ढींढसा, दलजीत सिंह चीमा, गुलजार सिंह रानीक भी हैं। सुखबीर बादल को टॉयलेट साफ करने की भी सजा सुनाई गई थी, लेकिन पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें इससे छूट दे दी गई। अकाली दल के बागी गुट और शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट के सदस्य दोपहर 12 बजे के बाद टॉयलेट साफ करेंगे।
एक दिन पहले सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबानों की मीटिंग हुई थी, जिसमें सुखबीर बादल व अन्य को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को माफी देने और केस वापस लेने के मामले में सजा सुनाई गई थी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)