डेस्क, लुधियाना
शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे और पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के विवाद में अब यूट्यूबर नैंसी ग्रेवाल भी कूद पड़ी हैं। उसने एक वीडियो साझा कर शिव सेना प्रवक्ता चंद्रकांत चड्ढा, योगराज शर्मा और दीप अमित शर्मा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। नैंसी ने कहा कि धर्म के नाम पर दंगे न करवाओ। उन्होंने कहा कि चड्ढा तुम्हारे चड्ढे फट जाएगे। चंदरकांत ख़ुद चंद्रकांता बनने की कोशिश क्यों कर रहे हो। योगराज शर्मा ख़ुद को फिल्मों वाला योगराज समझ एक्टिंग करना छोड़ दे। जबकि देव अमित शर्मा की करतूतें राक्षसों जैसी हैं। इस पर शिव सेना के पदाधिकारियों ने नैंसी ग्रेवाल के खिलाफ धमकियां देने, भद्दी शब्दावली प्रयोग करने सहित छवि को खराब करने के आरोपों पर एक शिकायत दी है। चंद्रकांत चड्ढा ने बताया कि सनातन धर्म का अनादर करने वाले गायक मास्टर सलीम पर शिवसेना के संघर्ष करने के बाद थाना गोराया में मुकदमा दर्ज किया गया। उसी के शह पर नैंसी ग्रेवाल इस तरह की वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही है।
----
सलीम के इस बयान पर बवाल
चड्डा ने बताया कि मास्टर सलीम ने बाबा मुराद शाह के सालाना कार्यक्रम में कहा था कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने गए थे तो वहां पर पुजारियों ने पूछा था के बापू यानी बाबा मुराद शाह का क्या हाल है। उस वीडियो को देखकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी। इसके बाद उन्होंने कानून का रास्ता अपनाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मुकदमा दर्ज करवाया गया, जो अदालत में विचाराधीन है।