अमृतसर। अमृतसर में सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे 2 दोस्तों के हाथ से स्नैचरों ने मोबाइल छीन लिया। पैदल मोबाइल लेकर भाग रहे युवकों को लोगों ने पकड़ जमकर पीटा और हाथ बांध सड़क पर ही बैठा लिया। पकड़े गए युवकों ने कहा कि यह हमारे दोस्त है, उन्होंने मजाक में ऐसा किया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए दोनों युवक तुंगाबाला के रहने वाले हैं। घटना नावल्टी चौक के पास मुकुट हाउस के करीब की है। नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सेल्स की जॉब करने वाले मनी ने बताया कि नावल्टी चौक के पास ही अपने दोस्त के साथ वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान ये दोनों युवक आए। इन्होंने अपने चेहरे पर परना बांध रखा था।
उसके पास आते ही उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और मोबाइल छीन फरार हो गए। वह चोर-चोर शोर मचाते हुए पीछे भागा। मुकुट हाउस के साथ वाली गली में ही लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता को बताया दोस्त
जब पकड़े गए युवकों के चेहरे से कपड़ा हटाया गया तो मोबाइल स्नैचर शिकायत के जानकार ही निकले। इसके बाद स्नैचरों ने शिकायतकर्ता मनी से माफियां मांगनी शुरू कर दी और इस पूरी घटना को मजाक बताना शुरू कर दिया। लेकिन शिकायतकर्ता ने साफ कहा कि ये दोनों चेहरा बांध कर आए थे। अगर मोबाइल ले जाते तो उसे कभी पता नहीं चलता कि ये उसके जानकारों ने ही किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू की है।