लुधियाना। लुधियाना के गांव गोबिंदगढ़ में पड़ोसी व्यक्ति ने पड़ोस में रहती आठ व छह साल की दो बच्चियों को चीज दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद उन्हें झाड़ियों में ले जाकर रेप करने की कोशिश की। लेकिन बच्चियों के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस के साथ मिलकर बच्चियों की तलाश की। फिर बच्चियों ने सारी बात अपने परिवार वालों को बताई। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने धीरज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित बच्ची की मां ने कहा कि आरोपी मेरी उनकी आठ साल की बेटी और इलाके में रहती एक छह साल की बच्ची को बिना किसी को बताए बाइक पर बैठा कर ले गया था। बच्चियों की काफी तालाश की, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। थाना फोकल पॉइंट में उन्होंने लापता की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों बच्चियां माता भाग कौर कॉलोनी गांव गोबिंदगढ़ से मिली।
पीड़ित बच्चियों ने बताया कि आरोपी उन्हें बाइक पर सुनसान खेतों में ले गया था। जहां उसने कपड़े उतार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इस पर दोनों ने शोर मचाया। शोर सुन लोगो इकट्ठे हो गए। लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गया। इस मामले में जांच अधिकारी बलदेव सिंह ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।