मोहाली | पुलिस ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी अर्शदीप डल्ला के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी गांव ढुडीके (मोगा) और सौरभ कुमार उर्फ साबी निवासी (लुधियाना) के रूप में हुई है। दोनों पर थाना सिटी खरड़ में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। धमकाने के लिए आए थे दोनों आरोपी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेश में बैठे आंतकी डल्ला के कहने पर यह दोनों आरोपी इलाके में किसी व्यक्ति को धमकी देने आए थे। वह इस इलाके की रेकी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। पहले से थे पुलिस की रडार पर दोनों आरोपियों पर पुलिस ने पहले से ही नजर रखी हुई थी। सोमवार रात को पुलिस को दोनों आरोपियों के खानपुर गांव के कैप्टन चौक के पास घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों से पूछताछ की।तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक .32 बोर की पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुए हैं। पंजाब में आरोपियों पर पहले भी कई मामले दोनों आरोपियों पर पहले भी लुधियाना और मोगा में कई मामले दर्ज हैं। यह इन मामलों में भगोड़े चल रहे हैं। पुलिस को इनसे पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस इनसे पता करेगी कि इन्होंने ट्राईसिटी में किन-किन लोगों को धमकाकर अर्श डल्ला के नाम पर रंगदारी वसूली है।