जालंधर। शाहकोट से कांग्रेसी विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। विधायक लाडी शेरावालिया अपनी इनोवा कार में सवार होकर जा रहे। थे इस दौरान उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की भी सूचना है। मृतक की पहचान रामकिशन निवासी गांव थिंडा के रूप में हुई है। वहीं जख्मी व्यक्ति की पहचान प्रकाश राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ये हादसा जालंधर-फगवाड़ा रोड पर हुआ। हादसे की सीसीटीवी भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार एक एक्टिवा अचानक एक कार से टकरा गई। हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए। हादसे में एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
Congress-Mla-Sherowalias-Car-Met-With-An-Accident-Innova-Hit-Activa-Riders-One-Dead-Another-Injured