लुधियाना। लुधियाना में धनांसू साइकिल वैली में देर रात पुलिस की मुठभेड़ एक किडनैपर से हुई। किडनैपर की जांघ में गोली लगी है। अपराधी धनांसू साइकिल वैली से बाइक पर जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शाहकोट में एक युवक के अपहरण के मामले में फरार है। पुलिस ने नाकाबंदी कर जब अपराधी को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। अच्छी बात यह रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की, जो बदमाश की जांघ में लगी। बदमाश बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की। बदमाश की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले से 4 से 5 मामले दर्ज हैं। एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ और सीआईए-1 इंस्पेक्टर राजेश तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल अपहरणकर्ता को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी- ADCP अमनदीप बराड़
एडीसीपी अमनदीप बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर पुलिस ने एक बार फिर गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। बीती रात पुलिस ने चंडीगढ़ रोड पर धनासू इलाके में बाइक पर जा रहे एक गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उक्त गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पहले हवा में फायरिंग की लेकिन जब बदमाश ने लगातार फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने उसकी जांघ में गोली मार दी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)