लुधियाना | आज 30 सिंतबर से 2 अक्तूबर तक भारत नगर चौक बंद रहेगा। सरकारी छुटि्टयों का लाभ लेते हुए एलिवेटेड पुल बनाने वाली कंपनी इन तीन दिनों में पिलर खड़े करेगी। कंपनी की मशीनरी भारत नगर चौक में गुरुवार को ही पहुंच गई थी। बीते दिन शुक्रवार को भारत नगर चौक से डीसी दफ्तर की तरफ वाहनों की एंट्री बंद करके काम शुरू कर दिया है। दिवाली तक जगराओं पुल तक इस पुल को शुरू करनी के उम्मीद है। डीसी दफ्तर जाने की भारत नगर चौक से एंट्री बंद भारत नगर चौक से डीसी दफ्तर की तरफ चार दिन के लिए ट्रैफिक की एंट्री बंद रहेगी। नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक बस स्टैंड, जगराओं पुल व माल रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक BSNL दफ्तर के सामने की सड़क से नई कचहरी चौक की तरफ जाएगा। इसी रोड पर फिरोजपुर रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पहले की तरह चलता रहेगा। निर्माण कंपनी ने पहले बस स्टैंड से भारत नगर चौक की तरफ सड़क पर प्रीमिक्स बिछाने के लिए चार दिन सड़क बंद करने की बात कही थी, लेकिन नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक गार्डर लगाने तक इस सड़क को बंद नहीं किया जाएगा यानि बस स्टैंड से भारत नगर चौक की तरफ वाहन आते रहेंगे। बैरिकेड लगा दो हिस्सों में बांटी सड़क निर्माण कंपनी ने BSNL दफ्तर के सामने सड़क पर बैरिकेड लगाकर उसे दो हिस्सों में बांट दिया है, ताकि दोनों तरफ का ट्रैफिक चलता रहे। दिवाली तक काम पूरा होने की उम्मीद-ट्रैफिक माहिर राहुल वर्मा ट्रैफिक माहिर राहुल वर्मा ने बताया कि 3 दिनों में भारत नगर चौक को बंद करके पिलर खड़े करने का काम सावधानी से किया जाएगा। उम्मीद है कि दिवाली तक जगराओं पुल तक ये पुल शुरू कर दिया जाएगा। लोगों से ट्रैफिक पुलिस भी अनुरोध कर रही है कि वह माडल टाउन, कोचर मार्केट, लाडोवाल बाइपास, साउथर्न बाईपास, घुमार मंडी रुट आदि का इस्तेमाल करे।