यशपाल शर्मा, लुधियाना
लाईसेंस लिए बिना कालोनी बेचने को सड़कों पर इल्लीगल होर्डिंग व विज्ञापन लगाने वाले प्रमोटर अब गलाड़ा के निशाने पर आते दिख रहे हैं। इनमें कुछ प्रमोटरों को गलाड़ा की ओर से आज नोटिस तक जारी कर ये अवैध होर्डिंग व विज्ञापन उतारने को कह दिया है। जिनमें मेसर्स जीके हाउसिंग एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड मेसर्स वर्धमान अमरांते प्रा. लिमिटेड, मैसर्स एसबीपी हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स चैटली एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, और मेसर्स ओसवाल ग्रीनटेक लिमिटेड जैसे दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। नियमों के तहत इन प्रमोटरों को रेरा से मंजूरी प्राप्ति के बाद गलाड़ा से लाईसेंस लेना होता है, लेकिन मौके पर प्रमोटर बिना मंजूरी हासिल किए धड़ल्ले से इल्लीगल कालोनी काट कर पब्लिक को महंगे दामों पर प्लाॅट व फलैटों की बुकिंग में लगे हुए हैं। गलाड़ा के मुख्य प्रशासक सागर सेतिया की ओर से इन सभी प्रमोटरों को इल्लीगल होर्डिंग हटाने का नोटिस जारी करते हुए चेताया कि अगर वे ये होर्डिंग नहीं उतारते उन पर पापरा व रेरा एक्ट के तहत एक्शन संभव है।
- कालोनी भी इल्लीगल और विज्ञापन करने वाले स्ट्रक्चर भी इल्लीगल
बड़ी बात है कि शहर के ये दिग्गज प्रमोटर बिना गलाड़ा से लाईसेंस लिए धड़ल्ले से प्लाट व फलैट की बुकिंग के जरिए सरकार को करोड़ों का चूना लगा ही रहे हैं और इसके साथ साथ अवैध विज्ञापन बाजी के जरिए भी जीएसटी व इंकम टैक्स की चोरी कर रहे हैं। निगम की लिमिट से बाहर और गलाड़ा की लिमिट में पड़ती साउथ सिटी रोड से लाड़ोवाल टोल प्लाजा, चंडीगढ़ रोड, कनाल रोड लुधियाना बाइपास- दोराहा, फिरोजपुर रोड व मलेरकोटला रोड पर 150 से अधिक अवैध होर्डिंग व विज्ञापन सड़क के किनारे पब्लिक लैंड पर लगे हुए हैं और गलाड़ा की बिना मंजूरी के यहां पर लोहे के स्ट्रक्चर खडे़ कर ये अवैध विज्ञापनबाजी की जा रही है। इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डिप्टी कमिश्नर लुधियाना, गलाड़ा के चीफ एडमिनस्ट्रेटर ( सीए ) व एसीए के पास भी शिकायत पहुंच गई है। लाईसेंस बिना इन कालोनियों के प्रचार करने वाले प्रमोटरों को गलाड़ा ने नोटिस तो जारी कर दिया है, लेकिन बिना मंजूरी के इल्लीगल स्ट्रक्चर लगाने वाले विज्ञापन माफिया को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। इस लाखों रुपए के स्कैम में गलाड़ा के अफसरों की भी शमूलियत होने की संभावना जताई जा रही है और यही कारण है कि शहर की लिमिट से बाहर ध़डल्ले से विज्ञापन माफिया कईं प्रमोटरों का इल्लीगल विज्ञापन दीवारों, स्ट्रक्चर या फिर दुकानों के ऊपर लगाने के बावजूद विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं।
Glada-Takes-Seroius-Notice-Of-Advertisements-Issued-By-Promotors-Without-Taking-Licenses