December 10, 2023 03:22:45

रियल इस्टेट कारोबारी विपन सूद काका के घर से मिले 100 करोड़ से अधिक के प्रॉपर्टी एग्रीमेंट, कई अन्य भी निशाने पर

Oct3,2023 | Enews Team | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना

रियल इस्टेट कारोबारी और शिरोमणि अकाली दल के नेता विपन सूद काका की कोठी पर तीन दिन चली इंकम टैक्स की रेड में 100 करोड़ से अधिक के कच्चे व पक्के प्रॉपर्टी एग्रीमेंट विभाग के हाथ लगे हैं। ये खुलासा इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक सूत्र के हवाले से किया गया है। बताया जाता है कि इसके साथ साथ विभाग ने इस रेड में काका के बैंक लॉकर्स से सोने की ज्वैलरी व कोठी से लाखों की नगदी भी बरामद की गई है। अब ये नगदी व ज्वैलरी विपन सूद काका व उनके परिवार को वापिस की जाती है या नहीं, इस भी पूरा लेखा जोखा विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है। इतने बडे़ स्तर पर इंकम टैक्स के हाथ में लगे इन एग्रीमेंट से उन पार्टनर्स व खरीददारों की भी मुश्किलें बढ़नी तय है, जिनका नाम इन एग्रीमेंट में है। विभाग के सूत्र से हुई बातचीत में ये भी खुलासा हुआ है कि कुछ साल पहले एक शराब व प्रॉपर्टी कारोबारी की कोठी पर हुई इंकम टैक्स की रेड दौरान भी विभागीय टीम काका सूद के घर छापामारी करने को पहुंची थी। बता दें इस पूरी छापमारी में जिन जिन पार्टनर व नजदीकियों के नाम ये एग्रीमेंट है, विभाग जल्द उन्हें भी सम्मन के जरिए अपने पास बुलाने की तैयारी कर रही है। बता दें काका सूद के कुछ नजदीकी पार्टनर भी अपने अपने आफिस बंद कर अपने घरों से निकल अंडरग्राउंड हो गए थे। अवमूमन तौर पर कच्चे प्रॉपर्टी एग्रीमेंटों को अधिकतर कालोनाइजर व प्रमोटर फाड़ देते हैं या आग लगा देते हैं, क्यों कि ये चाेरी का बड़ा सबूत रहते हैं, लेकिन काका सूद के घर से इनकी बरामदगी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। हालांकि विपन सूद काका के नजदीकी इंकम टैक्स की इस छापामारी में कुछ बड़ा न मिलने का भी दावा कर अपनी सफाई पब्लिक के बीच में दे रहे हैं। गौर हो कि इंकमटैक्स की ये पूरी छापमारी हिमाचल के कसौली में एक होटल व रिसोर्ट चैन से जोड़ कर देखी जा रही है और ये छापामरी डेढ़ दर्जन के करीब अन्य लोकेशन पर भी की गई थी। 

------

-- विभागीय कार्रवाई भी सवालों के घेरे में 

इंकम टैक्स की ये पूरी छापामारी पंचकूला के एडिश्नल डायरेक्टर इंकम टैक्स पुनीतइंदर सिंह वालिया के दिशा निर्देशों पर की गई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में अधिकारिक तौर पर विभाग की ओर से मीडिया के साथ कोई जानकारी सांझी नहीं की गई है। जिसको लेकर विभागीय कार्रवाई सवालों के घेरे में आती दिख रही है। वहीं सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में सेटिंग का खेल भी शुुरु हो चुका है और इसके लिए अंदरखाते विभागीय अधिकारियों के साथ अपने अपने सोर्स के जरिए संपर्क साध इस बड़ी टैक्स चोरी के मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

Property-Agreements-Worth-More-Than-Rs-100-Crore-Found-In-The-House-Of-Real-Estate-Businessman-Vipan-Sood-Kaka




WebHead

Trending News

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

पंजाब के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 26 अगस्त तक बंद

फाइनांसरों से तंग आ लुधियाना से कौंसलर चुनाव लड़ चुके पंडित आनंद शर्मा ने पत्नी स

निगम चुनाव से पहले पब्लिक को तोहफा, बिना ब्याज व जुर्मानें के जमा करवाएं बकाया प

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023