ई न्यूज पंजाब, लुधियाना
चाइना से अंडर बिलिंग होकर आयात के जरिए भारत पहुंच रहे कपडे़ पर रोक लगाने को आज डाइंग व कपड़ा कारोबारियों ने भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए कारोबारियों ने बताया कि अंडर बिलिंग होकर चाइन से भारत आ रहे इस कपडे़ ने कपड़ा इंडस्ट्री की पूरी तरह से कमर तोड़ कर रख दी है। इस कपडे़ के चलते न केवल कपड़ा इंडस्ट्री को ब्लकि पूरी भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। अब हालात ये हो गए हैं कि पंजाब सहित अन्य राज्यों की कपड़ा व डाइंग इंडस्ट्री का कारोबार ठप होना शुरु हो गया है। ज्ञापन देने वालों में बहादुरके रोड निटवियर, ताजपुर रोड व फोकल प्वाइंट के डाइंग कारोबारी व कपड़ा कारोबारी मौजूद थे। इन कारोबारियों ने मांग करते कहा कि चीन से आयात होकर आने वाले इस कपड़े पर रोक लगाई जाए या कोई एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई जाए ताकि भारत के व्यापारियों का नुकसान कम हो सके। अगर जल्द ही भारत सरकार ने इस तरफ ध्यान ना दिया तो देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। कारोबारयों ने रजनीश धीमान से निवेदन करते कहा कि वे जल्द से जल्द इस मुददे पर केंद्रीय टेक्सटाइल और उद्योग मंत्री के साथ कारोबारियों की मीटिंग करवाएं ताकि हम उनको अपनी समस्या बता सके और उसका समाधान करवा सके। इस अवसर पर बॉवी जिंदल, राहुल वर्मा, सुभाष सैनी व अन्य कारोबारी मौजूद थे।
Dyeing-And-Textile-Traders-Demand-To-Ban-The-Clothes-Coming-From-China-
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)