चंडीगढ़। पंजाब में गन्ने के रेट को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद के बाद सरकार ने रेटों पर मंथन करने के लिए स्पेशल कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गन्ने के रेटों में जल्द बदलाव किया जाएगा। सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द गन्ने के रेट को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा। ये टीम का गठन पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और गुरमीत सिंह खुड्डियां भी शामिल रहेंगे। सरकार ने कहा कि किसानों के नुकसान को लेकर जल्द कमेटी फैसला लेगी। वहीं, हाईवे बनाने के लिए सरकार द्वारा एक्वायर की जा रही किसानों की जमीन के मुआवजे को लेकर भी जल्द निपटारा किया जाएगा।
जालंधर में नेशनल हाईवे जाम किया
गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर पंजाब के जालंधर में किसानों ने करीब 84 घंटे हाईवे और करीब 24 घंटे तर रेलवे ट्रैक जाम रखा था। किसानों के इस धरने से करीब 182 ट्रेनें प्रभावित हुई थी। जिसके बाद सीएम मान से हुई मीटिंग के बाद उक्त धरने को खत्म किया था। फिर मान सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा था कि गन्ने के रेट प्रति क्विंटल 380 से बढ़ाकर 391 कर दिए गए हैं। मगर किसानों द्वारा इस पर भी नाराजगी जताई गई थी। इससे पहले सरकार ने किसानों के साथ की मीटिंग में कहा था कि जल्द गन्ना किसानों के साथ-साथ बाढ़ पीड़ित किसानों को भी मुआवजे के रूप में गिफ्ट देंगे। अब कमेटी इसे लेकर भी रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। जिससे जल्द बढ़ा प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)