चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज और उसके साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम को लेकर बवाल तेज हो गया है। इस संबंध में अब कॉलेज प्रिंसिपल ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई हमारी एलुमनी की ऑफिशियल लिस्ट में नहीं है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला कि लॉरेंस आपराधिक गतिविधियों में इन्वॉल्व है। गूगल में कॉलेज को सर्च करते हुए उसका नाम हमारे कॉलेज के साथ आ रहा है, इस वजह से ग्लोबल फोरम में देश को रिप्रेजेंट कर रहे हमारे दूसरे महत्वपूर्ण एलुमनी की भावनाएं आहत हो रही हैं। प्रिंसिपल प्रोफेसर रीता जैन ने गूगल को लिखा कि तुरंत लॉरेंस बिश्नोई के नाम की टैगिंग उनके कॉलेज के नाम से हटाई जाए ताकि सर्च में उसका नाम न आए। हालांकि इस बयान में लॉरेंस के नाम के आगे गैंगस्टर की जगह मिस्टर लिखने पर NSUI ने एतराज जताते हुए कड़ी कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
NSUI की प्रदर्शन की चेतावनी
पंजाब कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने इस मामले में आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने आज कॉलेज की प्रिंसिपल से मुलाकात की है। मुलाकात में उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उनकी तरफ से कॉलेज प्रशासन को कहा गया था कि अगर यह गूगल की गलती है तो गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इससे पंजाब के युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है।
गैंगस्टर लॉरेंस ने डीएवी कॉलेज से की है पढ़ाई
गैंगस्टर लॉरेंस मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है। उसने 12वीं तक की पढ़ाई अबोहर जिले में की थी। उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए वह 2010 में चंडीगढ़ आया था। चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में उसने अपनी आगे की पढ़ाई की थी।
छात्र संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है लॉरेंस
लॉरेंस बिश्नोई चंडीगढ़ में अपनी पढ़ाई के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन SOPU का 2011-2012 में अध्यक्ष रहा है। लॉरेंस बिश्नोई पर पहली FIR हत्या के प्रयास की हुई थी। इसके बाद अप्रैल 2010 में अतिक्रमण और फरवरी 2011 में मारपीट और मोबाइल छीनने का मुकदमा दर्ज हुआ था।
राजस्थान के गोगामेड़ी मर्डर केस में भी लॉरेंस का नाम
हाल ही में राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आ रहा है। मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चलाई थी। बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस का नाम मर्डर और फिरौती के मामलों में बार-बार आता रहता है। वह 2014 से जेल के अंदर से ही अपना गैंग चल रहा है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)