लुधियाना। रानी झांसी रोड पर स्थित सेठी सुपर स्टोर मामले में रविवार को नया मोड आ गया है। जहां शनिवार को इललीगल होने के चलते उक्त स्टोर को सील करने के दो घंटे बाद खोल दिया गया था। वहीं अब इस मामले में प्रशासन द्वारा एक्शन लेते हुए एमटीपी रणजीत सिंह से एमटीपी चार्ज वापिस ले लिया गया है। जबकि उनके पास एसई का चार्ज रहेगा। यानि कि इस पूरे घटनाक्रम में एमटीपी की बली चढ़ गई। सूत्रों के अनुसार स्टोर पर लगी सील खोली नहीं बल्कि मालिक द्वारा तोड़ी गई है। जिसके चलते मालिक पर भी कानूनी एक्शन हो सकता है। सूत्रों के अनुसार पहले इस मामले में मंत्री संजीव अरोड़ा के ऑफिस से फोन जाने पर सीलें खुलने की बात सामने आई थी। जिसके चलते यह बात शहर में आग की तरह फैल गई। बताया जा रहा है कि यह मामला मंत्री संजीव अरोड़ा तक पहुंचने पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है। वहीं रविवार शाम को उक्त सेठी सुपर स्टोर को दोबारा सील कर दिया गया है। बेसमेंट में पार्किंग, चला रहा करियाना दुकान सेठी सुपर स्टोर के मालिक इतने शातिर हैं कि उन्होंने निगम से बेसमेंट में पार्किंग का नक्शा पास करवा रखा है। लेकिन असलियत में बेसमेंट को करियाना दुकान के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग सड़कों पर कर दी जाती है। सीलिंग को लेकर अलग अलग बयान आ रहे सामने वहीं अक्सर देखने को मिलता है कि निगम द्वारा बिल्डिंग सील की जाती है और फिर सील खोल दी जाती है। निगम द्वारा बिल्डिंग मालिक पर सील तोड़ने के आरोप लगाए जाते हैं और बिल्डिंग मालिक अफसरों द्वारा सीलिंग हटाने की बात कही जाती है। हर बार यहीं देखने को मिलता है। इसी तरह सेठी सुपर स्टोर मामले में भी यही बयान सामने आए। जहां स्टोर मालिक द्वारा कहा जा रहा है कि निगम अफसरों ने सील खोली, तो वहीं कमिश्नर कह रहे कि सील तोड़ी गई है। जबकि तीसरी तरफ कहा जा रहा है कि एक अधिकारी द्वारा फोन करने पर सील हटाई गई थी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में अब स्टोर मालिक पर सील तोड़ने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज होने की संभावनाएं हैं। कई और बिल्डिंग मालिकों पर भी तलवार लटकी रानी झांसी रोड पर सेठी सुपर स्टोर के अलावा कई और स्टोर म लिक भी ऐसे ही बेसमेंट इललीगल तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें राम सहाए स्टोर भी शामिल है। जिसने बेसमेंट में पार्किंग दिखा रखी है और असलियत में वहां कमर्शियल काम किया जा रहा है। इसी तरह समिट्री रोड पर भी कई ज्वेलर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी बेसमेंट व पार्किंग की जगह को कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है। निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की और से शहर की सभी कर्मशियल इमारतों की चैकिंग करने के आदेश दिए हैं। वहीं जिस बिल्डिंग की बेसमेंट पार्किंग की जगह कमर्शियल इस्तेमाल हो रही है, उसे सील करने के आदेश दिए हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)