पंजाब। अमृतसर में बुधवार सुबह जहां पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर फायरिंग की गई, वहीं अब अमृतसर में मजीठा में थाने केअंदर बम से हमला किया गया है। पुलिस थाने पर हैंडग्रेनेड से हमला किया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट से थाने कीखिड़कियों के शीशे टूट गए। जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के अंदर हैंडग्रेनेड फेंका गया है। हालांकि अभी इसकी किसी अधिकारी नेपुष्टि नहीं की गई है। धमाके की सूचना मिलते ही मजीठा के DSP जसपाल सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंच गए। घटना के वक्त थाने में कईमुलाजिम मौजूद थे। घटना में किसी तरह का नुकसान हुआ या नहीं, यह जानकारी नहीं मिल पाई। मामले की गंभीरता को भांपते हुएपंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उधर, अमृतसर रूरल पुलिस के SSP चरणजीत सिंह ने कहाकि धमाके की आवाज आई है। पुलिस जांच कर रही है।
इससे पहले बुधवार सुबह ही अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को मारने की कोशिशकी गई थी। इसके बाद से पूरे पंजाब में पुलिस हाईअलर्ट है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)