लुधियाना। लुधियाना के कॉलेज रोड पर सीए अश्वनी कुमार के ऑफिस में पुलिस रेड का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इस मामले में लुधियाना के सभी सीए की और से मिलकर सोमवार को डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने डीसी डीसी हिमांशु जैन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और जब्त किए गए रिकॉर्ड व लैपटॉप की तत्काल वापसी की मांग की। लुधियाना में 9 जनवरी की देर शाम स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने टैगोर नगर में स्थित सीए फर्म अश्वनी एंड एसोसिएट्स पर अचानक छापा मारा। एसआईटी की टीम अपने साथ पहले से गिरफ्तार अकाली नेता सुखबीर बादल के सीए सतविंदर सिंह कोहली को भी लेकर पहुंची थी। तलाशी के दौरान जैसे ही पुलिस ने सर्च शुरू की मौके पर पहुंचे वकीलों और सीए ने सर्च वारंट और वैध आदेश की मांग की। पुलिस द्वारा स्पष्ट दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर विवाद बढ़ गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद भी एसआईटी ने लैपटॉप, डीवीआर और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)