लुधियाना, 9 जून हैबोवाल में मामा मिया की तरफ से श्री राम शरणम् की पिछली तरफ स्थित विनायक डांस एकेडमी में बच्चों के लिए वर्कशॉप समर फंक-2024 जारी है। रविवार को बच्चों की माताओं को डांस सिखाया गया। साथ ही उन्हें तंदुरुस्त रहने के गुर भी सिखाए गए। इसके अलावा उन्हें योगा भी करवाया गया। शंटी हंस ने बताया कि योग तनाव के लिए प्रसिद्ध उपाय है और बेहतर नींद के पैटर्न को बढ़ावा देता है। योग तनाव से राहत देता है और बेहतर नींद लाता है, भूख और पाचन को बढ़ाता है। यह दिमाग को हमेशा शांत रखता है। शंटी हंस के मुताबिक बच्चों को केक, नेल आर्ट्स, 3डी इंप्रेशन, फैशन शो, ज्योतिष, टैरो कार्ड, म्यूजिक क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेकअप और आईलेट्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। बच्चों को डांस क्लास, बैली डांस, हिप-होप, फ्री स्टाइल, भांगड़ा, वेस्टर्न डांस और एरोबिक्स समेत कई प्रकार की एक्टिविटी करवाई जा रही है। इस मौके पर मनदीप कौर , सुखमनदीप , रिशु गुप्ता, गुरप्रीत कौर, शिल्पा हट्टा, बलविंदर कौर, आंचल, प्रीति, आकृति, सोनिका, भारती, प्रिया भल्ला, असिल गर्ग, अनीता, रमन जोती, अलका सोनी, करुणा भाटिया, स्वाति, मोनिका बतरा, गुनीत कौर, आरती, देवन, ज्योति सचदेवा, अमरप्रीत, दृति, सोनिया, ज्योति,प्रीति, मीनाक्षी, दीपिका, रेनु भी मौजूद रही।
Taught-Dance-To-Mothers-For-Free-In-Summer-Camp
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)