लुधियाना। सनातन धर्म की एकता व महानगर वासियों की भावनाओं को सामने रखते हुए श्री तिरूपति बालाजी रथ यात्रा महोत्सव कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, उपचेयरमैन विजय बवेजा व पदाधिकारियों मुख्य संरक्षण संजय जैन बरनाला, मनोज ढांडा, बिट्टू गुम्बर, अमित कपूर, रिंकू पायलट आदि ने आज एक बैठक करके 22 दिसम्बर को निकाली जाने वाली भगवान श्री तिरूपति बालाजी की रथयात्रा में शामिल न होने का निर्णय लिया है, यानी 22 दिसंबर को निकलने वाली यात्रा कैंसिल कर दी गई है। मीटिंग दौरान जानकारी देते हुए चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, उपचेयरमैन विजय बवेजा व मनोज ढांडा ने बताया कि सनातन धर्म एक महान धर्म है तथा आज पूरा विश्व सनातन धर्म की छत्रछाया के तले प्रफुलित हो रहा है। इस वर्ष लुधियाना महानगर में श्री तिरूपति बालाजी की 22 दिसम्बर को विशाल एवं भव्य वार्षिक शोभायात्रा निकाली जा रही है लेकिन इससे पहले अब 15 दिसबंर को एक अन्य संस्था द्वारा श्री तिरूपति बालाजी की रथ यात्रा आयोजित की जा रही है। जो कि पुरे शहर में चर्चा व विवाद का विषय बन गया है तथा शहर वासी शहर में इस प्रकार निकलने वाली 2 अलग अलग शोभायात्रा से विभिन्न प्रकार से आरोप प्रत्यरोप लगा रहे है। गौर हो कि शहर में अब यह भी चर्चा होने लगी है कि रथ यात्रा के नाम पर संस्था वह संगठन मोटा पैसा इकट्ठे करते है और यात्रा के नाम पर दानी सज्जनों को बेवकूफ बनाया जाता है। सूत्र बताते है कि अंदर खाते इन्हीं चर्चाओं को भांपते हुए दो दो शोभायात्राय निकाले जाने से सनातन धर्म की हानि होगी व धर्म का मजाक उड़ाया जायगा। इस मौके संजय जैन बरनाला, बिट्टू गुम्बर, रिंकू पायलट ने कहा कि सनातन धर्म को प्रेम करने वाले व शहर वासियों की भावनाओं को सामने रखते हुए हम सभी ने यह फैसला किया है कि लोगों की भावनाओं को आहत न पहुंचे व किसी की भावना भी आहत न हो, इसलिए 22 दिसम्बर को निकलने वाली श्री तिरूपति बालाजी रथ यात्रा का हिस्सा नहीँ होंगे। चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, उपचेयरमैन विजय बवेजा, संजय जैन बरनाला व मनोज ढांडा ने बताया कि हम सभी ने यह भी निर्णय किया कि लुधियाना से भगवान बाला जी के दर्शनों के लिए विशाल जत्था शीघ्र दर्शनों हेतु जायगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)