पंजाब। पंजाब में नवांशहर के थाना काठगढ़ के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी आंसरों में आज सुबह संदिग्ध वस्तु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह से ही उच्च अधिकारी आंसरों पुलिस चौकी में बैठे हुए हैं। सुबह से ही एसएसपी नवांशहर डा. मेहताब सिंह, एसपी(डी) नवांशहर डा. मुकेश कुमार, डीएसपी बलाचौर शाम सुंदर शर्मा, एसएचओ काठगढ़ रणजीत सिंह तथा बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची हुई है, जो आंसरों चौकी का गेट बंद करके अंदर तहकीकात करने में लगे हुए हैं। सूत्रों की माने तो चौकी के भीतर से बमनुमा वस्तु मिली है। जिसके कारण उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और सुबह से ही तहकीकात में लगे हुए हैं। मौके पर एसएसपी शहीद भगत सिंह नगर मेहताब सिंह की कार आंसरों चौकी के अंदर जाती है और अंदर से ही एसएसपी डा. मेहताब सिंह उसमें बैठकर नवांशहर के लिए रवाना हो जाते हैं। बाकी अधिकारी अभी भी पुलिस चौकी आंसरों में ही तहकीकात करने में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार, जानकारी मिली है कि कोई संदिग्ध वस्तु मिली है। पूरी जानकारी देने के लिए पुलिस अभी आना-कानी कर रही हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करके सारी बात मीडिया को बता दी जाएगी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)