पटियाला। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल सोमवार को पटियाला पहुंचे। यहां रैली में केजरीवाल ने कांग्रेस MLA सुखपाल खैहरा का नाम लिए बिना उनकी गिरफ्तारी पर विरोधी नेताओं को नसीहत दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी 3-4 दिन पहले एक बहुत बड़ा आदमी पकड़ा गया। जिसके ऊपर नशे की तस्करी करने का आरोप है। ये सारे पार्टी वाले भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं कि आपने ऐसा क्यों किया?। केजरीवाल ने कहा- मैं आपसे पूछना चाहता हूं, नशे के तस्करों को पकड़ना चाहिए कि नहीं पकड़ना चाहिए। मैं इन सारे पार्टी वालों को कहना चाहता हूं। हमारी लड़ाई किसी पार्टी या नेता से नहीं है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम नशे के खिलाफ हैं। नशे ने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया। पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर दिया। नशा बर्दाश्त नहीं करेंगे और न ही इस पर कोई समझौता करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं सारी पार्टियों से अपील करता हूं कि अगर आपकी पार्टी का नेता भी नशा करता है तो उसे पार्टी से निकाल दो और पुलिस को सौंप दो। मैं सारी पार्टियों से अपील करता हूं कि नशे के खिलाफ लड़ाई में हमारा साथ दो। नशे को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिर चाहे हमारी पार्टी का नेता क्यों न हो, उसे हम बख्शेंगे नहीं।
जेल में बंद सुखपाल खैहरा
सुखपाल खैहरा को 8 साल पुराने नशा तस्करी के केस में फाजिल्का पुलिस ने चंडीगढ़ से पकड़ा। इसके बाद उन्हें जलालाबाद कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। फिर कोर्ट में पेश कर पहले फरीदकोट और फिर नाभा जेल भेज दिया गया। खैहरा पर आरोप है कि उन्होंने एक नशा तस्कर को बचाने के लिए अफसरों को लगातार कई कॉल्स की। यही नहीं नशा तस्कर व उसके रिश्तेदारों से भी खैहरा की बात हुई।