यशपाल शर्मा, लुधियाना
हैबोवाल कलां में चूहड़पुर रोड पर धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काटने का सिलसिला जारी है और बिना मंजूरी के इनके सीवर कनेक्शन भी निगम के मेन डॉट सीवरेज से रातों रात जोडे़ जा रहे हैं। हैबोवाल संगम चौक के नजदीक एक पुरानी कालोनी की ओर से सड़क को तोड़ नगर निगम के सीवरेज के अपना सीवरेज जोड़ दिया और इसके लिए कोई मंजूरी निगम से नहीं ली। इसके साथ साथ चूहडपुर जस्सियां रोड पर भी नई काटी जा रही इल्लीगल कालोनी का सीवरेज भी मेन सीवरेज के साथ जोड़ दिया गया है। बड़ी बात है कि रातों रात निगम से मंजूरी लिए बिना ये कनेक्शन किया गया है। बड़ी बात है कि जहां एक ओर पीएसपीसीएल बिना एनओसी के इन इल्लीगल कालोनियों में कनेक्शन नहीं दे रहा तो दूसरी ओर ये कालोनाइजर बिना सरकारी मंजूरी के जहां पहले से ओवर लोड़ सीवरेज में गैर कानूनी सीवरेज जोड़ आम पब्लिक की दिक्कत को बढ़ा रहे हैं तो वहीं सरकार की आमदन में भी सेंधमारी कर रहे हैं।
Illegal-Colonies-Indiscriminately-Added-Connection-To-Main-Sewerage-Of-Municipal-Corporation