डेस्क, लुधियाना
एलएससी सिक्योरिटीज लिमिटेड की 24वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन आज फिरोजगांधी मार्केट स्थित पंजीकृत कार्यालय में चैयरपर्सन अश्वनी कुमार अग्रवाल की अगुवाई में बुलाई गई। इस बैठक में डायरेक्टरों में त्रिभुवन सिंह थापर, प्रमोद गोयल, राकेश गुप्ता, हरि कृष्ण पुन्नी, अशोक कुमार मौजूद रहे। मीटिंग में सभी डायरेक्टर्स व सदस्य को की ओर से सपंन हुए 31 मार्च, 2023 तक के फाइनांसिशयल एयर वित्तीय विवरण सांझा किए गए। इस मीटिंग में चैयरपर्सन अश्वनी कुमार अग्रवाल की ओर से सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। इस सालाना बैठक दौरान ही प्रमोद गोयल को दोबारा कंपनी का डायरेक्टर और अमन कुमार गर्ग को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया। इसके साथ साथ इस बैठक में 0.225/- प्रति इक्विटी शेयर लाभांश की भी घोषणा की गई।
24-Th-annual-General-Meeting-Of-Lsc-Securities-Limited-Held