यशपाल शर्मा, लुधियाना
पहले पुरानी कमिश्नर साहिबा और अब नए निगम कमिश्नर संदीप ऋषि की नाक तले चांद सिनेमा के नजदीक मात्र 300 गज के प्लॉट पर बिल्डिंग बॉयलाज की धज्जियां उड़ा छह मंजिला बिल्डिंग बन चुकी है और अब निगम अफसरों की सेटिंग से सातवीं मंजिल की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। इस अवैध बिल्डिंग पर नगर निगम इतना मेहरबान है कि बिल्डिंग की इसक साथ लगी ग्रीन बेल्ट भी इस कंस्ट्रक्शन के साथ जोड़ दी गई है। आज इस अवैध बिल्डिंग को लेकर वाल्मीकि समुदाय के नेता विक्की सहोता ने खुलासा करते कहा कि ये बिल्डिंग कांग्रेसी नेता व मंडी बोर्ड के एक्स चेयरमैन दर्शन लाल लडडू की ओर से बनाई जा रही है। इसके निर्माण में एक आप पार्टी के नेता का भी नाम जुड़ रहा है और कहा जाता है कि उक्त नेता की शह पर ही इस बिल्डिंग के निर्माण में बिल्डिंग बॉयलाज को जेब में रख इसे सात मंजिला ऊँंचा खड़ा कर दिया गया है, जबकि प्लॉट का एरिया 95 फीसदी से अधिक कवर कर पार्किंग एरिया तक नहीं छोड़ा गया है। बताया जाता है कि बिल्डिंग पर कार्रवाई को हाईकोर्ट तक की ओर से कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उक्त बिल्डिंग पर नेता का आशीर्वाद हाईकोर्ट के आदेशों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि इस बिल्डिंग के निर्माण करवाने को निगम जोन के ए एटीपी तक बदले जाते रहे हैं।
---------
पहले कांग्रेस कार्यकाल में और आप नेता की सेटिंग से बन रही इल्लीगल बिल्डिंग
बात करें इस बिल्डिंग के निर्माण से पहले इस की खरीद की तो इसमें एक विवाद खड़ा हुआ है। बताया जाता है कि इस प्लॉट पर सालों पहले एक परिवार काबिज था और उससे कब्जे लेने के दौरान भी विवाद खड़ा हुआ था। ये बिल्डिंग प्रदेश में कांग्रेस कार्यकाल दौरान साल 2021 में शुरु की गई और तब दर्शन लाल लडडू मंडी बोर्ड के चेयरमैन थे और उनका कांग्रेस विधायकों के साथ अच्छा तालमेल भी था। जिसके चलते उन्हें इस बिल्डिंग को इल्लीगल खड़ा करने में कोई दिक्कत नहीं आई और धड़ल्ले से इस बिल्डिंग को खड़ा किया गया। इसके बाद जब प्रदेश में कांग्रे सरकार बदली और आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो इस बिल्डिंग के निर्माण पर भी ब्रेक लग गई। लेकिन पिछले करीब छह महीनों से आप नेता के आशीर्वाद से फिर से इस बिल्डिंग के निर्माण में तेजी आ गई। ये भी सुनने में आ रहा है कि अब ये आप नेता इस बिल्डिंग को खुद की बिल्डिंग मान कर ही बनवा रहे हैं।
------
वहीं इस बिल्डिंग का खुलासा करने को लाइव हुए वाल्मीकि समाज के नेता विक्की सहोता ने बताया कि वे इस अवैध बिल्डिंग के मुददे पर मंगलवार को निगम कमिश्नर से मिलेंगे और इस पर बनती कार्रवाई करवाएंगे। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में नाले के साथ बने मकानों को निगम ने इल्लीगल बता गिरा डाला था और कई परिवारों को बेघर कर दिया था। ऐसे में अब इस इल्लीगल बिल्डिंग पर कार्रवाई को लेकर निगम के दो कानून कैसे हो सकते हैं। जरुरत पड़ी तो इसके खिलाफ मैं हाईकोर्ट भी जाउंगा।
Seven-Storey-Building-Being-Built-On-A-300-Yard-Plot-Keeping-The-Building-Bylaws-In-Pocket